Advertisement
सीएजी के सीनियर ऑडिटर के बंद घर में खिड़की काट घुसे चोर, एक पकड़ाया
गया : शहर के मंदराज बिगहा स्थित सीएजी के सीनियर ऑडिटर के बंद घर में शनिवार की रात खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोर घुसे लेकिन घर के अंदर कमरों का ताला नहीं टूटने के कारण कुछ भी नहीं निकाल सके. रविवार की दोपहर चार चोर दोबारा घर में घुस गये. मुहल्ले के लोगों ने […]
गया : शहर के मंदराज बिगहा स्थित सीएजी के सीनियर ऑडिटर के बंद घर में शनिवार की रात खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोर घुसे लेकिन घर के अंदर कमरों का ताला नहीं टूटने के कारण कुछ भी नहीं निकाल सके. रविवार की दोपहर चार चोर दोबारा घर में घुस गये. मुहल्ले के लोगों ने चोरों को घुसते देख लिया और शोर मचाने लगे. चार में से तीन चोर तो भागने में सफल रहे लेकिन एक को लोगों ने पकड़ लिया.
लोगों ने चोर की जम कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा स्थित सीएजी के ऑडिटर प्रेम कुमार जारूहार के बंद घर में शनिवार की रात खिड़की के रास्ते चोर घुस गये. लेकिन, कमरों के दरवाजों का ताला नहीं टूटने के कारण वापस चले गये.
बगल में ऑडिटर के परिजन ने जब घर की खिड़की का ग्रिल उखड़ा देखा तो अंदर सब कुछ जांच की. इस दौरान देखा कि चोरों ने रोशनी के लिए जगह-जगह कागज जलाये हैं. लोहे का रॉड व पेचकस भी बरामदे से मिला. ऑडिटर के परिजन ने इसकी सूचना थाने को दी लेकिन, थाना के पुलिसकर्मी दोपहर तक नहीं पहुंच सके थे. दोपहर में चोर दोबारा हाथ साफ करने के लिए घर में दाखिल हो गये.
चोरों को दाखिल होते मुहल्ले के लोगों ने देख लिया और हल्ला मचाने लगे. इस क्रम में तीन चोर भागने में सफल रहे व एक को लोगों ने पकड़ लिया. ऑडिटर अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और यहां साल में एकाध बार ही आते हैं. डेल्हा थाने की पुलिस के अनुसार, पकड़े गये चोर का इलाज कराया जा रहा है. इलाज के बाद पूछताछ की जायेगी.
शुक्रवार को भी हुई थी मुहल्ले में चोरी
मंदराज बिगहा मुहल्ले में ही रिटायर्ड प्रोफेसर आरएल प्रसाद के बंद घर में चोरों ने लाखों की चोरी की थी. इतना ही नहीं चोर बंद घर को देख सुबह-शाम सामान ढो रहे थे. इस बीच शुक्रवार की दोपहर सामान निकालते एक बच्चे ने दिख लिया था उसके बाद हल्ला होने पर चोर सामान छोड़ कर भाग निकला था. पुलिस ने इस मामले की जांच करने की बात कही थी.
लोगों का कहना है कि इन दिनों डेल्हा इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इसका मुख्य कारण है कि पुलिस पेट्रोलिंग समय-समय पर नहीं की जाती है, जबकि पुलिस इस आरोप को खारिज करती है. गौरतलब है कि शहर में चोरों का आतंक आये दिन बढ़ता जा रहा है.
चोर ज्यादातर बंद घर को अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के शाहमीरतक्या संगत गली मुहल्ले ने चोरों ने एक बंद घर से एक लाख नकद के साथ ढाई लाख रुपये के गहने चोरी कर लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement