21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टक्कर मार भाग रही पुलिस गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ा, सड़क जाम

बांकेबाजार : इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर बिशुनपुर गांव के निकट रविवार की दोपहर पुलिस के एक वरीय अधिकारी जिस स्काॅर्पियो पर सवार थे, उसकी भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से हो गयी. इससे टेंपो पर सवार दो महिला व टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान रोशनगंज थाने […]

बांकेबाजार : इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर बिशुनपुर गांव के निकट रविवार की दोपहर पुलिस के एक वरीय अधिकारी जिस स्काॅर्पियो पर सवार थे, उसकी भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से हो गयी. इससे टेंपो पर सवार दो महिला व टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान रोशनगंज थाने के मंजरीखुर्द की दुलारी देवी 40 साल, उनकी बहू खुशबू देवी 25 साल, गुरारू थाने के तरौची टेंपो चालक पिंटू यादव 25 साल शामिल हैं.
सभी घायलों को शेरघाटी के एक निजी अस्पताल में ग्रामीणों ने भर्ती कराया. ग्रामीणों ने बताया कि शेरघाटी से इमामगंज की तरफ जा रही पुलिस गाड़ी बांकेबाजार की ओर से आ रही टेंपो से टकरा गयी. ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद पुलिस गाड़ी का मौके से भागने के दौरान टायर पंक्चर हो गया. इस पर पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
सड़क जाम किये जाने से इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर दर्जनों वाहनों की कतारें लग गयी. घटना की सूचना पर बांकेबाजार, रोशनगंज इमामगंज, शेरघाटी पुलिस जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. वरीय अधिकारी द्वारा घायलों का बेहतर इलाज और दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को बनाने की बात पर ग्रामीण माने और सड़क जाम हटाया. बांकेबाजार थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि घायलों व टेंपो चालक के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें