27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 मार्च को प्रभात खबर वसंतोत्सव का होगा आगाज

गांधी मैदान में होने जा रहा पांच दिवसीय आयोजन शहर के लोगों के लिए मनोरंजन व ज्ञानार्जन से जुड़ा है कार्यक्रम गया : पिछले कई वर्षों से प्रभात खबर हर वर्ष आम लोगों की खुली भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक बड़ा आयोजन करता आ रहा है. इस बार भी ऐसा ही एक बड़ा आयोजन शहर […]

गांधी मैदान में होने जा रहा पांच दिवसीय आयोजन

शहर के लोगों के लिए मनोरंजन व ज्ञानार्जन से जुड़ा है कार्यक्रम

गया : पिछले कई वर्षों से प्रभात खबर हर वर्ष आम लोगों की खुली भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक बड़ा आयोजन करता आ रहा है. इस बार भी ऐसा ही एक बड़ा आयोजन शहर के गांधी मैदान में होने जा रहा है. इसका शुभारंभ 16 मार्च शुक्रवार को होगा. कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा. इस बार के आयोजन में सामाजिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ शिक्षा दीक्षा के क्षेत्र से जुड़ी संस्थाएं भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं. आयोजकों ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि यहां आनेवाले हर व्यक्ति के लिए कुछ-न-कुछ खास हो. यहां पहुंचनेवाले लोगों को देखने व सिखने के अवसर तो मिले ही साथ ही भरपूर मनोरंजन भी हो. इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है.

माना जा रहा है कि आयोजन में भाग ले रहे शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं की रचनात्मक भागीदारी यहां होनेवाले कार्यक्रमों को खास बनायेगी.

ढेर सारे ऐसे कार्यक्रम होंगे, जिनमें शामिल होकर छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा की झलकियां पेश कर सकेंगे. एक्जीबिशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी. आयोजन के बतौर प्रायोजक भाग ले रहे शैक्षणिक संस्थानों के स्टूडेंट्स मनोरंजन कार्यक्रम भी पेश करेंगे. यहां स्थानीय कलाकारों को परफॉर्म करने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही बाहर से आनेवाले बड़े कलाकार भी इस आयोजन में शिरकत कर गया के लोगों का मनाेरंजन करेंगे. प्रभात खबर ने आयोजन स्थल पर पहुंचनेवालों के लिए निशुल्क प्रवेश सुनिश्चित किया है.

इस आयोजन में पहुंचने वालों के लिए खाने-पीने की जरूरी चीजें भी उपलब्ध होंगी. इसके लिए तरह-तरह के व्यंजन परोसनेवाले फूड स्टॉल्स भी होंगे. इसी परिसर में ऐसे ढेर सारे उत्पाद अलग-अलग स्टॉल्स पर दिखेंगे, जो आगंतुकों के दैनिक जीवन में जरूरी भूमिका रखते हैं. विजिटर्स यहां मौजूद उत्पादों को आजमा सकेंगे अौर इनके बारे में पूरी इंक्वायरी करने के साथ-साथ खरीदारी भी कर सकेंगे. इस आयोजन में एक्जीविशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त लाइव कंसर्ट, फन गेम्स, वन मिनट शो, आर्केस्टा, सिंगिंग -डासिंग, रंगोली, ड्राइंग, मेंहदी, भाषण, क्वीज प्रतियोगिता के अतिरिक्त महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, मेंहदी प्रतियोगिता आदि आकर्षण के खास केंद्र होंगे. इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रभात खबर कार्यालय व वसंतोत्सव के फेसबुक पेज के माध्यम से किया जा सकता है. प्रभात खबर द्वारा आयोजित वसंतोत्सव के मुख्य प्रायोजक जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल व रेनाल्ट गया है. पार्वती यामाहा, आरती सुजुकी, विजन फोर्स, ग्रीन फिल्ड स्कूल, अरेना एनिमेशन, बीएससी अकादमी व आरजीएन पब्लिक स्कूल भी इस आयोजन में प्रभात खबर के साथ विशिष्ट सहयोगी के रूप में भागीदारी कर रहे हैं. श्री ओम सांई हीरो, गुप्ता हीरो, सुपर व्हाइट, जय अंबे ट्रेक्टर्स, प्रमोद लड्डु, आरके डाइविंग, आइएएस अकादमी, आदि बतौर पार्टनर शिरकत कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें