Advertisement
शहर में जहां-तहां लगा दिये गये हैं बेतरतीब यूनिक पोल
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के आदेशों की भी अनदेखी गया : शहर में जगह-जगह बेतरतीब यूनिक पोल व होर्डिंग लगा दिये गये हैं. कई जगहों पर धरोहरों की पहचान इससे धुमिल हो रही है. कई बार पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने निगम व जिला प्रशासन को पत्र भेज […]
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के आदेशों की भी अनदेखी
गया : शहर में जगह-जगह बेतरतीब यूनिक पोल व होर्डिंग लगा दिये गये हैं. कई जगहों पर धरोहरों की पहचान इससे धुमिल हो रही है. कई बार पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने निगम व जिला प्रशासन को पत्र भेज कर अवैध रूप से सड़क किनारे लगाये गये होर्डिंग हटाने का आदेश दिया है.
इसके बाद नगर निगम में कई बार जांच कमेटी का गठन किया गया. पिछले वर्ष टावर के पास उसके अस्तित्व को ढकने के लिए लगाये जा रहे यूनिक पोल का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. उस वक्त के नगर आयुक्त ने राजेंद्र टावर के पास यूनिक पोल लगाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पोल लगा दिया गया.
इतना ही नहीं कोतवाली थाने के कोने पर बने शहीद स्मारक के पास भी यूनिक पोल लगाने के गड्ढा खोदा गया है. पिछले दिनों पूर्व पार्षद लालजी प्रसाद ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीएम, नगर आयुक्त को पत्र देकर शहर में जगह-जगह लगाये जा रहे यूनिक पोल का विरोध किया था.
निगम में बनायी गयी थी कमेटी : शहर में अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम में सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता की देखरेख में कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने कई महीने गुजर जाने के बाद भी अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को नहीं दी.
इसके साथ होर्डिंग ठेकेदार द्वारा भी शहर में अवैध रूप से लगाये गये प्रचार-प्रसार के लिए बोर्ड आदि पर कार्रवाई की मांग की गयी है. पिछले बोर्ड की बैठक में होर्डिंग का टेंडर कैंसिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. पिछले दिनों समीक्षा करते हुए डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता व सहायक मार्केट प्रभारी पिंटू कुमार को रिपोर्ट नहीं देने पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगाया था.
डिप्टी मेयर ने कहा कि संबंधित ठेकेदार को अवैध होर्डिंग लगाने के लिए नोटिस देने की कार्रवाई तक नहीं पूरी की गयी. जबकि जांच कर जुर्माना वसूला जाना था.
शहर की सड़कें हो रही संकीर्ण : होर्डिंग व यूनिक पोल के कारण शहर की कई सड़कें संकीर्ण होती जा रही है. जगह-जगह सड़क की खुदाई कर प्रचार के लिए पोल आदि लगाये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष शहर में एक कंपनी से निगम द्वारा 25 यूनिक पोल लगाने का करार किया गया था. इसके बाद इस वर्ष भी शहर में 25 यूनिक पोल लगाने का करार किया गया है. इसके बाद विरोध और बढ़ने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement