बोधगया : बोधगया में लागू किये गये नये ट्रैफिक प्लान के खिलाफ गुरुवार की शाम को लोगों ने मशाल जुलूस (तस्वीर ऊपर दायें) निकाला. हालांकि, दोपहर में डीएम व एसएसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर बोधगया बंद को खारिज करते हुए लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील भी की थी. लेकिन, अचानक से शाम को मौसा मोड़ से महाबोधि मंदिर-कालचक्र मैदान होते हुए नोड वन तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. हालांकि, इस दौरान जुलूस की वीडियोग्राफी कर रहे एक युवक के साथ लोगों की झड़प भी हो गयी. पता चला कि वह पुलिस की गाड़ी चलाता है.
मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये व ट्रैफिक प्लान को वापस लेने की मांग की. साथ ही, प्रशासनिक स्तर पर बोधगया बाजार क्षेत्र में माइकिंग करायी गयी कि शुक्रवार को अगर कोई भी व्यक्ति जबरन किसी के संस्थान को बंद कराने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना दें. वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि मशाल जुलूस में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बोधगया में पूरी तरह से चौकसी बरती जायेगी व बाजार बंद कराने वालों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.