मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के नयी बाजार मोहल्ले में रविवार की सुबह एक मकान पर जबरन कब्जा करने के दौरान दो पक्षों के बीच जम कर हंगामा हुआ. एक पक्ष ने पूर्व पार्षद विजय झा पर घर में 70-80 लोगों के साथ घुस कर लूटपाट करने और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया. जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि वह जमीन का केवाला करा चुके हैं. सुबह जब वह पूछताछ करने गये तो उन पर हमला कर दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष से पूर्व पार्षद सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
महिला का आरोप मेरे साथ पार्षद ने किया दुष्कर्म का प्रयास
जानकारी के अनुसार, नयी बाजार सब्जी मंडी निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पिता का लेन देन पूर्व पार्षद विजय झा से था. इसको लेकर न्यायालय में टाइटिल सूट भी चल रहा है. इसी बीच रविवार की सुबह पूर्व वार्ड पार्षद पति विजय झा, पंकज शाही सहित 70 से 80 अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस गये. पिता, मां और मुझ पर हमला कर दिया. मेरे साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पंकज शाही ने पिस्टल के बट से मार कर मेरे पिता पर प्रहार किया. घर का ग्रिल, खिड़की सब कुछ तोड़ दिया गया. आसपास के लोगों के जुटने पर उनलोगों की जान बची. इस दौरान घर में लगा सीसीटीवी कैमरा, 18 हजार नकदी, सोना, चांदी, मोबाइल भी लूट लिया गया.
मकान पर कब्जा करना चाह रहा है पूर्व पार्षद
महिला का आरोप था कि लेन देन के कारण पूर्व पार्षद जबरन मकान पर कब्जा करना चाह रहा है. महिला का कहना है कि उसे अब हत्या करने की धमकी दी जा रही है. इधर, दूसरे पक्ष से पूर्व पार्षद ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि राजकुमार ने पौने चार धुर में बना मकान मेरे नाम से केवाला कर दिया था. उनलोगों ने किरायेदार के तौर पर रहने का आग्रह किया था. लेकिन मैं इन्हें बराबर मकान खाली करने को लिए बोलता था. रविवार की सुबह पंकज शाही और रुपेश झा के साथ जब पहुंचा तो उन पर जान मारने की नीयत से दबिया से हमला कर दिया गया. जिसमें वह खून से लथपथ हो गये. सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया गया.