19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में नशे में कार चला रहे नाबालिग ने वृद्ध समेत तीन लोगों को रौंदा, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जनता पथ गली मे तेज रफ्तार कार ने वृद महिला समेत तीन लोगो को रौद दिया. धक्का मारते हुए कार दीवार से टकरा गयी, जिससे टायर ब्लास्ट कर गया और इस बीच एयरबैग खुल गया. दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया.

पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जनता पथ गली मे तेज रफ्तार कार ने वृद महिला समेत तीन लोगो को रौद दिया. धक्का मारते हुए कार दीवार से टकरा गयी, जिससे टायर ब्लास्ट कर गया और इस बीच एयरबैग खुल गया. दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. घटना रविवार की देर शाम जनता पथ गली की है. घटना मे घायल लोगो को स्थानीय लोगो ने इलाज के निजी अस्पताल मे भर्त करवाया है. हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या मे लोग जुट गये. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और कार को जब्त कर थाने ले आयी. घटना मे 65 वरषीय गीता राय गंभीर घायल हो गयी. वही अन्य दो लोगो के बारे मे पुलिस पता लगा रही है.

घटना के बाद फरार हो गया नाबालिग

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार के धक्के से वृद महिला सडक पर काफी दूर फेका गयी. महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, धक्का के बाद टायर फटने की आवाज इतनी तेज भी की काफी दूर तक सुनाई दी. दुर्घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की मगर वो भाग निकला. इसके बाद, पुलिस को खबर दी गयी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: बिहार में 2652 रुपये बढ़ी लोगों की आमदनी, सरकार आज पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23, अभी जानें खास बात

बेटे ने बताया, दूध लेकर आ रही थी मां : बेटा

चंदन यादव ने बताया कि कार एक नाबालिग चला रहा था. मोहल्ले वालो ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी लड़ाई कर लेता है, जिसके कारण लोगो ने अब बोलना छोड दिया. रविवार को मेरी मां दूध लाने के लिए घर से निकली और दूध लेकर लौट ही रही थी कि घर के पास तेज रफ्तार कार ने ऐसा धक्का मारा कि वह काफी दूर जाकर गिरी. महिला को निजी अस्पताल मे भर्त करवाया. लोगो के मुताबिक नाबालिग अक्सर इसी तरह से कार चलाता है. पहले भी कई लोग दुर्घटना के शिकार हो गये है. घटना के बाद जक्कनपुर थाने मे भारी संख्या मे लोग पहुंच गये. वही फरार कार मालिक का पता लगाने मे पुलिस जुट गयी है. लोगो के मुताबिक नाबालिग नशे मे था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel