29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में जारी है डेंगू का डंक: पटना में मिले 184 नये मरीज, आंकड़ा पहुंचा 5732 के पार, देखें जिलेवार आंकड़े

डेंगू का डंक जारी है, लगातार मिल रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग व नगर-निगम की पोल खोल कर रख दी है. 24 घंटे के अंदर जिले में 184 नये केस मिले हैं. इनमें 14 बच्चे, 38 बुजुर्ग सहित बाकी युवाओं की संख्या शामिल है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 77 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना. डेंगू का डंक जारी है, लगातार मिल रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग व नगर-निगम की पोल खोल कर रख दी है. 24 घंटे के अंदर जिले में 184 नये केस मिले हैं. इनमें 14 बच्चे, 38 बुजुर्ग सहित बाकी युवाओं की संख्या शामिल है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 77 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा अजीमाबाद में 14, बांकीपुर 31, कंकड़बाग 11, नूतन राजधानी 22, पटना सिटी 2, फुलवारीशरीफ चार, दानापुर पांच के अलावा बाकी मरीज ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं.

112 स्थानों पर मिला एडीज मच्छर का लार्वा

वर्तमान में पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 106 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 19 मरीजों का इलाज आइसीयू में चल रहा है. 24 घंटे के अंदर 14 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद उन्हें डेंगू वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार के अनुसार बीते दो दिन के अंदर जिले के 112 स्थानों पर एडीज मच्छर का लार्वा मिलना है जिसके उसे तुरंत नष्ट कराया गया. इन स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है. डेंगू व मलेरिया से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अब तक आन रिकार्ड डेंगू से सरकारी चिकित्सक समेत सात लोगों की मौत हुई.

मधुबनी में तीन नये मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 71

मधुबनी में मच्छर जनित रोगों में डेंगू अति गंभीर रोगों की श्रेणी में आता है. वर्तमान में जिला सहित पूरे प्रदेश में डेंगू का दौर चल रहा है. इस क्रम में जिले में बुधवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिलने के बाद डेंगू मरीजों की संख्या 71 हो गयी है. जिला वेक्टर बोर्न नियंत्रण पदाधिकारी डा विनोद कुमार झा ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. इस बीमारी से बचाव के लिए सही जानकारी के साथ सतर्कता और सावधानी ही सबसे बेहतर और कारगर उपाय है. इसलिए सभी को इस बीमारी से सतर्क और सावधान रहते हुए बचाव से संबंधित उपाय का निश्चित रूप से पालन करना चाहिए.

भागलपुर डेंगू के नौ नये मरीज मिले, संक्रमितों की 204 पहुंची

कहलगांव शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू ने पांव पसार लिया है. प्रतिदिन नये मामले मिल रहे हैं. कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को 52 लोगों की डेंगू जांच की गयी. जिसमें नौ लोग डेंगू पीड़ित पाये गये. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अब तक 1109 लोगों की जांच में अब तक 204 डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.

डेंगू के पांच नये मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ

सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार सदर अस्पताल में एक और मायागंज अस्पताल में चार मरीज मिले. जिले में अब तक मिले डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1140 हो गयी. अब तक पांच डेंगू के मरीजों की मौत हो चुकी है. इधर, मायागंज अस्पताल के प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि 26 अक्तूबर को डेंगू के 25 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए. वहीं 19 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये. इस समय अस्पताल में 67 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें फैब्रिकेटेड अस्पताल में 52, एचडीयू वार्ड में 13, पेइंग वार्ड में दो मरीज हैं. जबकि एक मरीज बिना बताये अस्पताल छोड़कर चला गया.

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के 11 नये मरीज मिले

गुलाबी ठंड शुरू होने के बाद भी जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब शहरी क्षेत्र में डेंगू के अधिक केस बढ़ने लगे हैं. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ से अधिक हो गयी है. एसकेएमसीएच में गुरुवार को जांच के दौरान डेंगू के 11 नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं दो मरीजों में डेंगू व चिकनगुनिया मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने कहा कि इस साल जिले में अबतक 359 डेंगू के मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले के डेंगू के 11 नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है.

Also Read: संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

बेगूसराय जिले में डेंगू के आठ नये मरीज

बेगूसराय जिले में गुरुवार को डेंगू के आठ नये मरीज चिन्हित हुये.सदर अस्पताल में पहुंचे 56 मरीज की जांच में आठ मरीज को डेंगू से संक्रमित पाया गया. इस तरह डेंगू का मरीज जिले में कुल मरीजों की संख्या 485 से बढकर 493 पर पहुंच गयी. गुरुवार को भी नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न मोहल्लों में माइकिंग कराकर प्रचार-प्रसार की गयी. साथ ही वार्ड संख्या दो, तीन, छह, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 40, 41, 42, 43 एवं 44 में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया.

पूर्णिया डेंगू के तीन नये मरीज मिले, जीएमसीएच में 6 भर्ती

पूर्णिया जिले में डेंगू के तीन नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 194 पर पहुंच गया है. फिलहाल, जीएमसीएच में छह मरीज भर्ती हैं. गुरुवार को मिले डेंगू के नये केस शहरी क्षेत्र के ही हैं. शहरी क्षेत्र में अब तक 50 से अधिक डेंगू के मरीज हैं. जबकि भवानीपुर प्रखंड में 60 से अधिक डेंगू के मरीज हैं. पिछले दस दिनों में करीब 40 मरीज मिले हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर आर पी मंडल ने बताया कि अब जिले में धीरे-धीरे डेंगू मरीजों का आंकड़ा घट रहा है. जिले में अब तक 194 डेंगू मरीज पाये गये. इसमें से आधे से अधिक स्वस्थ भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जीएमसीएच में 6 डेंगू के मरीज भर्ती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करें. घर व इसके आसपास जमा पानी नहीं रखें. घर के आसपास साफ-सफाई रखें. उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव ही बहुत जरूरी है.

मुंगेर में मिले 15 नये मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 600 के पार

डेंगू संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के डेंगू रोक-थाम के मंथर क्रिया कलाप से इस पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. सितंबर माह के आरंभ से जिले में शुरू हुए डेंगू संक्रमण के बीच डेंगू मरीजों का आंकड़ा मात्र डेढ़ माह में ही 600 के पार कर चुका है. इस बीच गुरुवार को जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के 15 नये मरीज पाये गये हैं. जिसके बाद अबतक सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में कुल 606 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू संक्रमित पाये गये हैं. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 15 नये मरीज पाये गये. वर्तमान में 52 मरीज इलाजरत है. जिसमें एक मरीज एलाइजा पॉजिटिव है. जबकि शेष मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित है. उन्होंने बताया कि अबतक कुल 606 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें 73 मरीज इलाज के बाद अबतक ठीक हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें