20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट पर एक कंपनी के एकाधिकार का मामला, बोले- मिले सबको मौका

संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार कम होती विमान सेवा पर भी चिंता प्रकट करते हुए सवाल किया है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. संजय झा ने कहा कि एक साल पूर्व दरभंगा एयरपोर्ट से 16 उड़ानें थीं, जबकि आज महज 8 उड़नों की आवाजाही हो रही है.

पटना. बिहार सरकार के मंत्री व जदयू नेता संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट पर एक ही विमानन कंपनी के एकाधिकार का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानन कंपनियों को उड़ान का मौका मिलना चाहिए. संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार कम होती विमान सेवा पर भी चिंता प्रकट करते हुए सवाल किया है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. संजय झा ने कहा कि एक साल पूर्व दरभंगा एयरपोर्ट से 16 उड़ानें थीं, जबकि आज महज 8 उड़नों की आवाजाही हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के सफलतम एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या कम करने के कारण पिछले साल जहां 2311 यात्रियों ने आज की तारीख को आवाजाही की थी, वहीं आज की तारीख में यात्रियों की संख्या महज 1241 रह गयी है. संजय झा ने विमान किराया को लूट बताते हुए कहा कि पटना के मुकाबले दरभंगा से विमान किराया आधा होना चाहिए था, जबकि हाल ये है कि दरभंगा का किराया पटना के मुकाबले दो गुना महंगा है. संजय झा ने कहा कि पटना में जहां फ्यूल पर वैट 29 प्रतिशत है, वहीं दरभंगा में महज एक प्रतिशत है. संजय झा ने भाजपा नेताओं की ओर से वैट कम करने की मांग पर कहा कि वैट कम करने की मांग को लेकर जो पत्र वो लोग मीडिया को दे रहे हैं, वो सामान्य एयरपोर्ट के लिए है. बिहार में गया और पटना एयरपोर्ट पर वैट कम करने की मांग उस पत्र में की गयी है. उड़ान योजना के तहत जो रूट सूचीबद्ध है, वहां पहले से वैट एक प्रतिशत है. दरभंगा में वैट का कोई मामला ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज और पटना रूट भी उड़ान योजना के तहत सूचीबद्ध है, ऐसे में इस रूट पर भी वैट में छूट मिली हुई. संजय झा ने कहा कि उड़ान योजना के तहत जो रूट तय हुए हैं उसमें कैप लगाया जाना चाहिए. दरभंगा से दिल्ली का किराना आठ हजार से अधिक होना सही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें