14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Alert: बिहार में वज्रपात से 22 लोगों की मौत, बारिश के बीच काल बनकर आकाश से गिर रही बिजली

बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 22 लोगों की मौत हुई है. वज्रपात का कहर कई जिलों में शुक्रवार को देखा गया. परिजनों में मातम पसरा है.

Bihar Weather Alert: बिहार में बारिश का सिस्टम पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. मानसून की बारिश झमाझम पड़ रही है. इससे लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर मिली लेकिन कुदरत की मार से भी लोग तबाह हैं. आकाशीय बिजली की चपेट में लोग रोजाना आ रहे हैं. बिहार में वज्रपात से शुक्रवार को 22 लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग जिलों में वज्रपात से मौत की सूचना सामने आयी है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने आठ मौत की ही अबतक पुष्टि की है. वहीं लोगों को अलर्ट किया गया है और मौसम बिगड़ने पर बेवजह घरों से बाहर निकलने से बचने को कहा गया है.

वज्रपात से 22 लोगों की मौत

शुक्रवार को जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के गंगाबिगहा मे ठनका गिरने से चार लोगों की जान चली गयी. बताया जाता है कि गया के बेला थाना क्षेत्र के व्यवसायी बलम यादव यहां नेवारी लोड करवा रहे थे. उसी समय बारिश से बचने के लिए व्यवसायी और गांव के भूषण यादव व प्रमोद यादव नेवारी के पुंज के पास छुप गये. इसी दौरान ठनका से तीनों की मौत हो गयी. वहीं, ठनका से बेगूसराय मे तीन लोगों की मौत हो गयी. हाजीपुर के पातेपुर थाना के निरपुर कुशाही गांव और चेहराकला मे एक-एक महिला की मौत हो गयी. नालंदा जिले में दो लागो की भी जान चली गयी. रोहतास के काराकाट के हटिया गांव मे एक युवक की मौत हो गयी. इधर, भागलपुर मे चार, सहरसा मे दो, मधेपुरा व पूर्णिया मे एक-एक मौत की खबर है. अरवल के करपी मे वृद्ध व सारण के बनियापुर मे युवक की मौत हो गयी.

ALSO READ: बिहार में बारिश अगले दो दिनों तक जमकर पड़ेगी, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट हुआ जारी…

भागलपुर में चार लोगों की मौत, सहरसा में दो लोगों की गयी जान

शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आकर भागलपुर में चार लोगों की मौत हो गयी. घोघा में दो, कहलगांव और रंगरा में एक-एक व्यक्ति की गयी जान ठनके की चपेट में आकर गयी है. वहीं सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत सखौड़ी बस्ती में शुक्रवार को बारिश के दौरान अचानक हुए वज्रपात से सखौड़ी बस्ती स्थित वार्ड 7 के निवासी दुखा दास के 15 वर्षीय पुत्र कुश कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि कुश कुमार घर के बगल में स्थित बहियार में बकरी चराने गया हुआ था. उसी दौरान बारिश होने पर अपने घर लौट रहा था कि उसी दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने पर मौत हो गयी.

पढ़कर लौट रही थी बच्ची, ठनके ने ले ली जान

सहरसा में दूसरी घटना नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत के रसलपुर की है जहां 16 वर्षीय छात्रा अंजली कुमारी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार सहित गांव में मातम पसर गया. मिली जानकारी के मुताबिक बैजू यादव के 16 वर्षीय पुत्री अजंली कुमारी कुमारी पढ़कर अपने घर लौट रही थी. तभी अचानक वज्रपात के चपेट में आने से अजंली झुलस गयी. जिसकी मौत हो गयी.

आपदा प्रबंधन विभाग ने अबतक 8 मौत की पुष्टि की

इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को ठनका गिरने से आठ लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. विभाग के मुताबिक जहानाबाद तीन, पूर्वी चंपारण एक, रोहतास एक , सारण एक और मधेपुरा में दो लोगों की मौत की पुष्टि अबतक की गयी है.सभी पीड़ितों के परिवार को जिला प्रशासन की ओर से अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel