Darbhanga News: दरभंगा. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) से जुड़े कर्मी लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिला पंचायत शाखा, नजारत शाखा, आपूर्ति शाखा, विधि शाखा, अभिलेखागार, सामान्य शाखा सहित अनुमंडल कार्यालय के कर्मी सोमवार को पूर्ण रूपेण हड़ताल पर रहे. इससे कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ. इस दौरान कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया. समाहरणालय परिसर में घूम-घूम कर कार्यालय को बंद कराया. जिला अध्यक्ष सुरेश मंडल ने बताया कि 10 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है. इसमें बीमा की राशि बढ़ाने, कैशलेस इलाज की सुविधा, एलडीसी का ग्रेड पे 2800 करने, पद नाम बदलने आदि मांग शामिल है. प्रदर्शन में अनीता, संतोष कुमार रमण, नीतीश कुमार, पंकज कुमार, शशि सक्सेना, सुमित कुमार वर्णवाल, संजय कुमार, हर्ष कुमार, बबलू कुमार ,सिद्धार्थ कुमार, प्रमोद कुमार यादव, शिवसागर यादव, अशोक कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, नमन रंजन, विनोद पासवान, चंद्र किशोर राउत, संतोष कुमार मंडल, अजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, संजीव श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, संजय सहनी, मीनू कुमारी, राजा कुमार पासवान, शशि कुमार यादव, चंद्र किशोर राउत, अजीत कुमार, संजय कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार साह , कुमार दीप राज, तेज नारायण झा, समीर श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार, हेमंत कुमार झा, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार मंडल, मीनू कुमारी, रिंकू कुमारी, राज नारायण यादव, कन्हैया कुमार, योगराज, सूरज कुमार, चंदन कुमार सिंह, गंगाराम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

