Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर नयकी पोखर में डूबने से 52 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. उसका नाम नीलम देवी बताया जा रहा है. वह मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर गांव की निवासी थी. वर्तमान में वह वार्ड दो सुंदरपुर बीरा में नयकी पोखर के निकट किराए के मकान में रह रही थी. मृतका विधवा थी. उसे दो बेटा और एक बेटी है. छोटा बेटा साथ में रहता है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वह फूल तोड़ने घर से निकली थी. इसी क्रम में फिसल कर पोखर में चली गयी. गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गयी. पार्षद प्रतिनिधि भगवान लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना को सूचित किया गया. थाना द्वारा गोताखोर के आने में वक्त लगने की बात कही गई. स्थानीय स्तर पर लोगों से पोखर में खोज करायी गयी. सफलता नहीं मिलने पर जाल डलवाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

