Darbhanga News: दरभंगा. डॉ प्रभात कुमार लाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के नये अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद बिहार पारा मेडिकल संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद एवं अशोक कुमार सिन्हा ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. कार्यालय के कर्मियों ने भी नये विभागाध्यक्ष का अभिनन्दन किया. मौके पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ आरएन शर्मा, डॉ अहसन हमीदी, डॉ जीवछ प्रसाद एवं डॉ हेमंत कुमार सहित कई विभागों के चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे. विदित हो कि 31 मई को डॉ हेमकांत झा पीएसएम विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

