Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन की ओर से प्रतिनिधि सभा में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहु ने कहा कि जब तक सूड़ी समाज खंडित रहेगा, अधिकार से वंचित रहेगा. हम एकजुट होकर अपनी ताकत दिखायेंगे, तो सीएम भी हमारा और पीएम भी हमारा होगा. विप के पूर्व सभापति रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आजादी भी लड़ाई लड़ कर मिली थी. हमें अपने अधिकार के लिए भी लड़ाई लड़नी होगी. डॉ वरूण कुमार ने कहा कि बिहार सूड़ी समाज आठ मार्च को पटना में इतिहास लिखेगा. सूड़ी अपनी ताकत दिखाकर राजनीतिक शक्ति हासिल करेंगे.
पिछड़ा से अतिपिछड़ा बनने के लिए दिखानी होगी ताकत
मधुबनी के विधायक सह पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि बिहार बंटवारा के साथ ही समाज का भी बंटवारा हो गया. झारखंड में सूड़ी अतिपिछड़ा तो बिहार में पिछड़ा बना दिया गया. अतिपिछड़ा होने के लिये हमें एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी. रामनाथ पंजियार की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि किसी पक्ष ने सूड़ी जाति पर ध्यान नहीं दिया. पूर्व एमएलसी बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि समाजिक और राजनीतिक संपन्नता के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता.
व्यापारिक क्षेत्र में हो रहे प्रतिदिन कमजोर
पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि व्यापारिक क्षेत्र में हम प्रतिदिन कमजोर होते जा रहे हैं. इस कारण आर्थिक तंगी आ रही है और शैक्षणिक स्थिति भी कमजोर हो रही है. पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल होने से पंचायत से लेकर प्रदेश तक नेतृत्व का मौका मिलेगा. अखिल भारतीय शौण्डिक संघ के सभापति रामावतार महतो, बद्री पूर्वे, शिवरतन प्रसाद गुप्ता, पूर्व मेयर मुन्नी देवी, अशोक नायक, रंजन कुमार, अमित कुमार गुप्ता, श्याम सुंदर प्रसाद, रघुनाथ कुमार, सुनील गड़ाई, प्रकाश चन्द्रा, विष्णु महतो, रत्नेश कुमार, प्रहलाद पूर्वे, राजेश गुप्ता, चितरंजन महतो, अवधेश भगत, मनोज गुप्ता, दिगंबर मंडल, अनिल वैद्य, सुनील नायक, अमित पूर्वे आदि कार्यक्रम में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है