Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से जीएम रोड स्थित कौशल्या परिसर में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्राचार्य विमला झा को मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित किया. राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता के हाथों विमला झा को सम्मान प्रदान किया गया. सांसद ने कहा कि विमला झा अपने सेवाकाल में हजारों लोगों को प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया. अध्यक्षता करते हुए विनय कुमार झा ने कहा विमला झा जैसी विदुषी को मिथिला गौरव सम्मान देकर संघ खुद सम्मानित हुआ है. इनका एक पुत्र आइएएस दूसरा आइपीएस व तीसरा विदेश में इंजीनियर है. पोती एवं दामाद भी आइएएस हैं. बावजूद इनके विचार जमीन से जुड़े हैं. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, डॉ अजय कुमार मिश्रा, मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी संजय कुमार झा, अजय झा, आइएएस अभय कुमार झा, चंद्रशेखर झा, प्रियंका झा, भारती झा, विजय कांत झा आदि ने भी विचार रखा. संचालन डॉ अमलेंदु शेखर पाठक व धन्यवाद ज्ञापन रौशन कुमार झा ने किया. मौके पर शैलेंद्र कुमार कश्यप, दीपक झा, अनुराग ठाकुर, राम बाबू झा, शंकर झा, बिट्टू चौधरी, विजयकांत झा, गणेश मंडल, विपिन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार झा, हुसैन मंसूरी, मो. एहसान, केशव राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

