Darbhanga News: गौड़ाबौराम. हलगांव स्थित एसएच-17 पर रविवार की देर रात बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों ज़ख्मियों को बिरौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. ज़ख्मियों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक निवासी 52 वर्षीय बरकत अली व उसी गांव के 13 वर्षीय मो. सुहैल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों मनसारा गांव एक शादी समारोह में गये थे. वहां से बाइक से गांव लौटने के दौरान मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाकर खड़े टेंपो सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बाइक को रोक गांव का नाम पूछा. जैसे ही बाइक सवार गांव का नाम बताया कि हमलावरों ने मारपीट कर दोनों को जख्मी कर दिया. पीछे से आ रहे लोगों को देखते ही बदमाश फरार हो गये. लोगों ने इसकी सूचना बड़गांव थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां से साइकिल के पार्ट्स से बने धारदार हथियार बरामद कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर जख्मी बरकत अली के परिजनों ने थाना में आवेदन देिया है. इसमें जलई गांव के रहने वाले संलिप्त 10 लोगों को आरोपित किया गया है. इस संबंध में बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है