33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

देर रात लगी आग में जल गये नदैई के दो घर, बाल-बाल बच गये गृहस्वामी

नदैई गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में दो आवासीय घर जलकर राख हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

महुआर में बांसवाड़ सहित गेहूं की फसल खाक गौड़ाबौराम. नदैई गांव में शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में दो आवासीय घर जलकर राख हो गये. इसमें मो.शब्बीर और मो.उस्मान का घर शामिल है. बताया जाता है कि शब्बीर अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. इसी दौरान घर में आग लग गयी. सो रहे लोगों को जलन होने का महसूस हुआ तो किसी तरह घर से भागकर जान बचायी. देर रात में आग लगने से लोगों को काबू पाने के लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी. जबतक आग पर काबू पायी जाती, तबतक उसके घर से सटे मो. उस्मान का भी घर जलकर राख हो गयाे. साथ ही घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, नकद, साइकिल सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गये.आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. दूसरी ओर महुआर के समीप शनिवार की दोपहर आग लगने से विजय साह के बांसबाड़ी एवं बेचन साह के पांच कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी..बताया जाता है कि किसी शरारती तत्व के लोगों ने बीड़ी पीकर बांसबाड़ी में फेंक दिया था, जिससे आग लग गयी. आग लगने से दर्जनो बांस सड़क पर गिर जाने से घंटो यातायात बाधित रहा. अग्निशमन विभाग के कर्मी के पहुंचने पर आग पर काबू पायी गयी. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सीओ से संपर्क नहीं हो सका. लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार झा ने अग्निपीड़ितों को सरकारी मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया. मकई का बाल पकाने के दौरान लगी आग में घर खाक कुशेश्वरस्थान. मधुबन गांव में शनिवार को हुई अगलगी की घटना में एक घर समेत उसमें रखे अन्न, वस्त्र आदि सामान जलकर खाक हो गये. जानकारी के अनुसार मधुबन निवासी धीरज यादव के घर में दोपहर मक्के का ओरहा किया जा रहा था. इसी दौरान उड़ी चिंगारी से आग लग गयी. हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने बाल्टी के सहारे अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहे, परन्तु तबतक एक घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. मुखिया अविनाश कुमार आजाद ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दे दी गयी है. महिला को किया जख्मी, आधा दर्जन आरोपित कुशेश्वरस्थान. बनरझुला गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर दुकानदार महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसे लेकर पीड़िता विभा देवी ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों पर मारपीट कर दुकान के गले में रखे नकदी सहित सभी सामान लेकर चले जाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है. अखाड़ों ने पूरी कर ली तैयारी, आज निकलेंगी झांकियां बिरौल. सुपौल बाजार में रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभिन्न अखाड़ा समितियों ने प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालने की योजना तैयार कर ली है. बस स्टैंड हनुमान मंदिर अखाड़ा के अध्यक्ष हरि सहनी ने बताया कि इस बार रामनवमी का जुलूस विशेष उत्साह व भव्यता के साथ निकाला जाएगा. इसके लिए पूरे बाजार को भगवा पताका से सजाया गया है. हनुमान मंदिर परिसर में जारी संकीर्तन के समापन के पश्चात दोपहर बाद तीन बजे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमानजी की आकर्षक झांकी के साथ जुलूस निकाला जाएगा. इधर, बिरौल स्थित हनुमत सदन मंदिर परिसर में रामायण पाठ का आयोजन किया गया है. रात्रि में हनुमानजी को सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगाया जायेगा, जिसे रामनवमी के दिन श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel