Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय मिथिला महोत्सव का रविवार की देर रात समापन हो गया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच दर्शक-श्रोता देर रात तक झूमते रहे. इससे पूर्व अंतिम दिन के तीसरे सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रदेश सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने मिथिला-मैथिली के विकास में एनडीए के अवदान को रेखांकित करते हुए कहा कि मैथिली भाषा को संवैधानिक भाषा का दर्जा 2003 में दिया गया था. उसी तरह राज्य सरकार द्वारा भी मिथिला-मैथिली के विकास के लिए सोच से परे सौगात मिल सकती है. मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा में हाइकोर्ट के बेंच की स्थापना के लिए खुद को प्रयासरत होने की बात कही. विधान पार्षद मदन मोहन झा ने दरभंगा को उपराजधानी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया. दयानंद पासवान की अध्यक्षता में शीतलाम्बर झा, अम्बर इमाम हाशमी, रामनारायण झा, चंद्रेश, माधव झा, सुजित कुमार आचार्य, सुधीर कुमार झा आदि ने भी विचार रखे. इसके बाद प्रियंका झा के संयोजन में शिवानी झा द्वारा प्रस्तुत गीत से सांस्कृतिक संध्या सज गयी. विक्रम बिहारी, जूली झा, डॉली सिंह, आयुष्मान शेखर, आलोक भारती, प्रवीण यादव, ममता ठाकुर, सुषमा झा, चांदनी झा चकोर, विभा झा, राधे भाई, गौरांग चौधरी आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से मिट्टी की सोंधी खुशबू बिखेड़ दी. मौके पर बासुकीनाथ झा, हेमचंद्र राय, राजेश चौधरी आदि प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

