Darbhanga News: दरभंगा. बैंक सह ट्रेड यूनियन नेता हरिमोहन झा (70 वर्ष) का आकस्मिक निधन गुरुवार की सुबह हो गया. बताया जाता है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ थे. सुबह नाश्ता के क्रम में हिचकियां आने के साथ उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. अंतिम दर्शन के लिये पार्थिव शरीर को लक्ष्मीसागर स्थित आवास पर रखा गया. वहां ट्रेड यूनियन के नेता, पत्रकार और सामाजिक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. 15 अगस्त की सुबह उनका दाह संस्कार पैतृक गांव मधुबनी जिले के भैरव स्थान थाना के रैयाम गांव में किया जायेगा. वे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से मैनेजर पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री सहित तीन पौत्र, एक पौत्री और एक नाती से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. बता दें कि वे इंडिया न्यूज के पत्रकार सह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव शशि मोहन भारद्वाज के पिता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

