Darbhanga News: दरभंगा. 14 अगस्त की दोपहर एक बजे सीएम साइंस कालेज से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. एनसीसी एवं एनएसएस इकाई की ओर से निकलने वाली इस यात्रा की शुरुआत कालेज परिसर स्थित बाबू चंद्रधारी सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी. प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह चौक, दरभंगा टावर चौक और सुभाष चौक होते हुए वापस कालेज परिसर पहुंचेगी. प्रधानाचार्य प्रो. मिश्र ने बताया कि ””””””””हर घर तिरंगा”””””””” देशभक्ति के भाव से संपन्न एक ऐसा अभियान है, जो आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आम एवं खास लोगों को अपने घर पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित करता है. यात्रा का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में उनमें जागरूकता बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

