23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित किया जायेगा कांटा रहित मखाना का पौधा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों को कांटा रहित मखाना का पौधा विकसित करने का निर्देश दिया गया है.

मखाना की रोपनी तथा तालाब से गुड़ी निकालने के लिये बनाये जायेंगे यंत्र राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों को दिया गया है निर्देश किसानों को मखाना की खेती में होगी सहूलियत मखाना की खेती को लेकर किसानों से केंद्रीय मंत्री ने ली जानकारी दरभंगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों को कांटा रहित मखाना का पौधा विकसित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मखाना की रोपनी व तालाब से गुड़ी बाहर निकालने वाले यंत्र बनाने को कहा है. इससे किसानों को मखाना की खेती में काफी सहूलियत मिलेगी. केंद्रीय मंत्री रविवार को राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केन्द्र में किसान संवाद कार्यक्रम में मंत्री ने यह जानकारी दी. कहा कि मखाना पौष्टिकता का भंडार है. मिथिला में व्यापक रूप से इसकी खेती की जाती है. मखाना के क्षेत्र विस्तार के लिए केंद्र सरकार कई योजना संचालित कर रही है. कहा कि हम दिल्ली में बैठकर मखाना बोर्ड का गठन कर सकते थे, लेकिन फैसला लिया कि किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को पहले जान लें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये तमाम आधारभूत संरचना पर काम हो रहा है. उत्पादन लागत कम करने, उत्पादन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने, मनरेगा से तालाबों का निर्माण कराने, मंडी की व्यवस्था करने, किसानों को प्रशिक्षण देने, छोटे किसानों को आसानी से लीज पर भूमि उपलब्ध कराने आदि की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री ने कहा कि किसानों की कई समस्याएं समेत कई अहम सुझाव सामने आये हैं. इसे देखते हुये मखाना विकास बोर्ड का गठन किया जायेगा. किसानों ने मंत्री को बताया कि मखाना की खेती बहुत कठिन होती है. रोपनी से लेकर लावा निकालने तक में काफी परिश्रम करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें