Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में चोरों ने एक ही रात में दो तथा मकरमपुर गांव में एक मंदिर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के चांदी और पीतल के सामान पर हाथ साफ कर दिये. घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोग पुलिस प्रशासन पर अकर्मण्यता का आरोप लगा रहे हैं. रविवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी और स्थानीय ग्रामीण पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तब चोरी का पता चला. नौरत्न राम जानकी मंदिर और रुचौल गांव स्थित महादेव स्थान मंदिर में चोरी हुई है. नौरत्न राम जानकी मंदिर के ट्रस्टी नागेंद्र मोहन चौधरी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मंदिर से भगवान की चांदी की मुरली, धनुष, पांच- छह घंटी, फूल के कई लोटे, बाटी, कीर्तन का सामान और कई बक्से चोरी कर ले गए. चोरी हुए सामानों की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख बतायी गयी है. वहीं रुचौल गांव के महादेव स्थान मंदिर से भी पूजा सामग्री के साथ कई बेसकीमती सामान चोर उठा ले गए. मंदिर समिति चोरी गए सामानों की सही जानकारी जुटा रही है.
आए दिन मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पुलिस सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं कर रही है. कहा कि गांवों में घूम-घूमकर भीख मांगने वाले और अन्य बाहरी लोगों का आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की पुलिस जांच करे, ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके. स्थानीय नागेंद्र मोहन चौधरी, पुजारी राजाराम चौधरी, विद्यापति चौधरी, देववर्धन झा, सुदर्शन चौधरी, माधव चौधरी, ओंकार नाथ सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि बगल के मकरमपुर मंदिर में भी चोरी हुई है. वहां से भी चोर काफी सामान ले गये. शीघ्र कार्रवाई करते हुये सामान बरामद किये जाने की मांग लोगों ने पुलिस से की है. थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है