Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय न्यू कॉलोनी स्थित बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने 20 हजार नकद के अलावा लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर गृहस्वामी अनिकेत कुमार की ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना है कि वह भागलपुर जिला के खरीक गांव के निवासी हैं. वर्तमान में लहेरियासराय स्थित खाजासराय न्यू कॉलोनी में किराया के मकान में रहते हैं. 31 मई को फ्लैट में ताला लगाकर समस्तीपुर चले गये थे. वापस आने पर देखा कि ताला टूटा हुआ था और 20 हजार नकद के अलावा सोने का टीका, नथिया, हनुमानी, चांदी का दो जोड़ा मठिया, घड़ी सहित कई समान गायब है. उनका कहना है कि चोरों ने बेसिन, बाथरुम सीट, वासिंग मशीन, ग्रील, अलमीरा आदि को तोड़ दिया है. अनिकेत का कहना है कि उनके मकान के पीछे वाले फ्लैट में लगे सीसीटीवी को देखने पर पता चला कि चोरी 31 मई व एक जून के रात को हुई है. चोर रात लगभग डेढ़ बजे फोन से बात करते हुए ताला तोड़ रहा है. वहीं सुबह लगभग चार बजे घर से बाहर निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है