Darbhanga News: सिंहवाड़ा. शंकरपुर पंचायत के पिपरा गांव में रविवार की रात चोरों ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित तीन घरों का ताला तोड़कर चोरी कर ली. जाते समय सड़क के किनारे लगे चापाकल के हेड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जानकारी पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी. बताया जाता है कि चोर महेश प्रताप सिंह के आंगन में छत के रास्ते प्रवेश कर गये. घर का ताला तोड़ दिया. बख्शा का ताला तोड़कर गहना-जेवर की चोरी कर ली. इसके बाद श्याम बाबू सिंह के घर पर धावा बोला. छत के रास्ते आंगन में घुसकर गेट का ताला ही तोड़ रहा था कि श्याम बाबू की मां की नींद खुल गयी. लोगों की आहट पाकर चोर मौके से भाग निकले. इसके बाद गांव के अंतिम भाग में बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे. भीतर के कमरे में सामान इधर से उधर कर दिया. जाते समय सड़क किनारे लगे चापाकल के हेड के ढक्कन को तोड़ दिया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का ताला टूटा है. हालांकि किसी प्रकार का कोई भी सामान गायब नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

