Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विभिन्न रूटों पर अब रोजाना 22 विमानों की आवाजाही होगी. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से जारी समर शेड्यूल से यह तय हुआ है. यह शेड्यूल 30 मार्च से 25 अक्तूबर तक के लिये है. नये शेडयूल में खास बात यह है कि नयी कंपनी अकासा ने दिल्ली रूट पर बाजी मारी है. इस रूट पर कंपनी के विमान चार फेरी लगायेंगे. साथ ही मुंबई रूट पर प्रतिदिन जहाज का दो फेरा लगेगा. इस प्रकार दरभंगा से रोजाना अकासा के आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन होगा. स्पाइसजेट व इंडिगो के आठ- आठ यानी कुल 16 प्लेन से यात्री विभिन्न गंतव्यों तक यात्रा कर सकेंगे. शेडयूल के अनुसार स्पाइसजेट को दिल्ली रूट पर चार, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर चार फ्लाइट की सर्विस देनी है. दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद व मुंबई रूट पर इंडिगो के आठ विमान उड़ान भरेंगे. मुंबई रूट पर इंडिगो के विमान सप्ताह में केवल रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सर्विस देता है. बाकी अन्य रूटों पर विमानन कंपनियों द्वारा सातों दिन सीधी विमान सेवा है.
दिल्ली रूट पर सर्वाधिक 10 फ्लाइट का होगा परिचालन
दरभंगा- दिल्ली रूट पर सर्वाधिक यात्रियों को देखते हुये स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा ने स्लाट के लिये अप्लाइ किया था. डीजीसीए ने तीनों कंपनियों को स्लॉट के मुताबिक फ्लाइट परिचालन की अनुमति दी है. स्पाइसजेट व अकासा के चार- चार जहाज उड़ेंगे. इसी रूट पर इंडिगो को दो प्लेन के सर्विस की इजाजत मिली है. मुंबई रूट पर आधा दर्जन विमान संचालित होंगे. स्पाइसजेट व अकासा के चार जहाज उड़ेंगे. इंडिगो के दो फ्लाइट की सर्विस मिलेगी. इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर स्पाइसजेट व इंडिगो के आधा दर्जन फ्लाइट का परिचालन होगा.
एप्रन में दो विमानों के ठहराव की व्यवस्था
दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों के ठहराव के लिये मात्र दो एप्रन की व्यवस्था है. इसमें एक साथ दो जहाज रह ठहर सकते हैं. इसी जगह पर यात्रियों को उतारा जाता है. एक जहाज के खाली होने में आधा से एक घंटा समय लगता है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस व स्टार एयरलाइंस को उड़ान का परमिशन नहीं
पिछले कई दिनों से विभिन्न समाचार माध्यमों से यह खबर चलायी जा रही थी कि अब दरभंगा से एयर इंडिया एक्सप्रेस व स्टार एयरलाइंस के भी विमान उड़ान भरेंगे. समर शेडयूल में इन दोनों कंपनियों का नाम नहीं है. विभाग ने दोनों कंपनियों के विमान के उड़ान की इजाजत नहीं दी है.यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा
पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. नये शेड्यूल के मुताबिक पूरी क्षमता से उड़ान सेवा संचालित होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. फिलहाल नयी कंपनी अकासा दिल्ली रूट पर चार अप्रैल से उड़ान शुरू करने जा रहा है. इसे लेकर बुकिंग शुरू है. कंपनी ने एक और रूट दिल्ली व मुंबई के लिये सेवा शुरू करने को लेकर अबतक अपडेट नहीं दिया है. विभिन्न महानगरों से विमान के आगमन व उसी रूट पर प्रस्थान का टाइम टेबलकंपनी- कहां से- आगमन समय- प्रस्थान समय (सेम रूट पर)स्पाइसजेट- मुंबई- नौ बजे- 09.30 बजेअकासा- मुंबई- 10.15 बजे- 10.50 बजेअकासा- दिल्ली- 10.55 बजे- 11.30 बजेइंडिगो- मुंबई- 11.20 बजे- 11.55 बजेइंडिगो- कोलकाता- 11.55 बजे- 12.25 बजेस्पाइसजेट- दिल्ली- 12.15 बजे- 12.50 बजेस्पाइसजेट- बेंगलुरु- 12.50 बजे- 01.30 बजेअकासा- दिल्ली- 01.20 बजे- दो बजेइंडिगो- हैदराबाद- 02.20 बजे- तीन बजेस्पाइसजेट- दिल्ली- 03.45 बजे- 04.20 बजेइंडिगो- दिल्ली- चार बजे- 04.35 बजेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

