Darbhanga New : सिंहवाड़ा. अस्थुआ पंचायत के बहेड़ी निवासी सीताराम दास के 16 वर्षीय पुत्र रजनीश दास की मौत मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. जवान बेटे की मौत से मां संपत देवी का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि रजनीश छह भाई एवं तीन बहन में पांचवे नंबर पर था. भाइयों के साथ आरा में रहकर टाइल्स मार्बल का काम करता था. गुरुवार को भाई टुनटुन दास के साथ बाइक से गांव होली मनाने का रहा था. इसी बीच एनएच 722 रेवा रोड में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गयी. पीछे बैठा रजनीश सड़क पर गिर पड़ा, जिसे ट्रक ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक चला रहा टुनटुन दास भी चोटिल हुआ है. स्थानीय पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया. घटना से होली का उत्सवी माहौल गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

