20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: वाणेश्वरी भगवती मंदिर से सोने के मुकुट सहित आठ लाख के जेवरात की चोरी

Darbhanga News:वाणेश्वरी भगवती मंदिर में गुरुवार की रात चोरों ने नकदी सहित लाखों के सोना-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली.

Darbhanga News: मनीगाछी . मनीगाछी थाना क्षेत्र के भंडारिसम पंचायत अवस्थित मिथिला के शक्ति पीठों में शामिल प्रसिद्ध वाणेश्वरी भगवती मंदिर में गुरुवार की रात चोरों ने नकदी सहित लाखों के सोना-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. जांच की. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया. इससे इलाके में रोष है. मंदिर के पुजारी प्रवीण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 ग्राम के सोने का मुकुट, करीब एक लाख 80 हजार के डेढ़ किलो के चार चांदी के मुकुट, लगभग 120 किलो के 16 पीतल के घड़ी-घंट, बाहर लगा बड़ा घंटा, लगभग 15 किलो का दो फूटी हुई घंटी, भगवती के वस्त्रों में 17 साड़ी, भगवती की चुनरी, घंघरी आदि के साथ नकद 50 हजार रुपए सहित लगभग सात से आठ लाख रुपए की चोरी कर ली गई है. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी में स्पष्ट नजर आ रहा है कि रात 12.50 बजे चोरी की घटना का अंजाम दिया गया. चोरों ने मंदिर के गर्भ गृह में आस्था के साथ खिलवाड़ भी किया है. बताया जाता है कि मंदिर के बगल में कई प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें भी फेंकी हुई थी. चोरी की घटना के बाद चोरों ने मंदिर से खोली गयी छोटी-छोटी घंटी को मंदिर से दक्षिण-पश्चिम अरहर के खेत में फेंके दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जांच पूरी होने तक पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इस संबंध में पुजारी पाठक के आवेदन पर चोरी का कांड अंकित कर जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, एफएसएल की टीम के कुंवर श्रीवास्तव एवं गुड्डू कुमार पहुंचे. साक्ष्य जगह-जगह से एकत्रित किया. घटना की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक विजय कुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. दूसरी ओर वाणेश्वरी स्थान से थोड़ी दूर अवस्थित गोपालपुर में निर्माणाधीन मंदिर के लिए लगाए गए दान पेटी को भी तोड़कर रुपए निकालने की जानकारी मिली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत छह महीना से दान पेटी को खोला नहीं गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel