Darbhanga News: केवटी. मुख्यालय परिसर में सोमवार को जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी के छात्र जतिन गौतम की मौत पर न्याय नहीं मिलने के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना जगदीर यादव की अध्यक्षता में शुरू कर दिया. वहीं रोशन झा के संचालन में सभा हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि हम सब सिर्फ जतिन के लिए नहीं, बल्कि हर उस बच्चे के लिए खड़े हैं, जिसकी सुरक्षा का वादा सरकार और संस्था करती है, लेकिन निभाया नहीं जाता. गत आठ जुलाई को केवटी की मुखिया रुबी कुमारी के पुत्र 13 वर्षीय जतिन गौतम की मौत जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढ़ी में हो गयी. इसके एक माह बाद भी न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही निष्पक्ष जांच ही की जा रही है. पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. न्याय दिलाने के लिए समाज के लोगों को धरना पर बैठना पड़ा. मांगें नहीं मानी गयी तो जल्द ही आमरण-अनशन शुरू किया जायेगा. वक्ताओं ने मौत मामले की सीबीआइ से जांच कराने व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. मालूम हो कि गत आठ जुलाई को जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी में अरावली कनीय हाउस बालक में आठवीं कक्षा के छात्र व केवटी की मुखिया रूबी कुमारी के पुत्र जतिन गौतम का शव पंखे से लटक रहा था. धरना पर केवटी की मुखिया रुबी कुमारी, उनके पति संतोष कुमार साहु के समर्थन में दर्जनों लोग बैठे थे. वहीं सभा को विधायक मुरारी मोहन झा, रोशन झा, जगदीर यादव, विनोद झा, रमण कुमार मिश्र, राजीव कुमार मधुकर, रामचंद्र राय आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

