Darbhanga News: दरभंगा. शहर के विभिन्न कॉलेजों सहित अन्य संस्थान और संगठन की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया गया. एमएमटीएम काॅलेज में प्रधानाचार्य डॉ उदय कांत मिश्र ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर सचिव डॉ राम सुदिष्ट चौधरी एवं शिक्षाकर्मी आदि मौजूद थे. महात्मा गांधी कालेज में शासी निकाय सचिव डॉ हरिनारायण सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर विवि प्रतिनिधि प्रो. अजित कुमार चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉ राधाकृष्ण प्रसाद ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी. रमावल्लभ जालान इंटर कॉलेज सहिला में प्रबंध समिति अध्यक्ष अजय कुमार जालान ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर गौरव कुमार जालान, सचिव डॉ महाकांत ठाकुर, अतुल चौधरी, अमरनाथ, फूल कुमार झा मौजूद थे. फखरुद्दीन अली अहमद शिक्षक प्रशिक्षण कालेज में सचिव डॉ नजीब अख्तर ने ध्वजारोहन किया. कहा कि स्वतंत्रता को बचाएं रखने के लिए संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में सक्रिय रहना हम सबों का कर्तव्य है. लनामिवि के शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. शशि भूषण राय ने कहा कि स्वतंत्रता मनुष्य का मौलिक अधिकार है. कार्यक्रम में इमामुद्दीन खान, डॉ रत्नेश चंद्र, डॉ इस्लाम फैजी, शकील अहमद, असद मदनी, विनीता सिंहा आदि ने भी विचार व्यक्त किया. सीएम कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने ध्वजारोहण किया. कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम एक अनुकरणीय स्वतंत्रता है. यह स्वतंत्रता हमें लाखों मुजाहिद्दीनों के बलिदान के बदले में प्राप्त हुई है. ध्वजारोहण के बाद एनएसएस और एनसीसी इकाइयों के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को पदक से सम्मानित किया गया. एमआरएम कालेज में प्रधानाचार्य श्याम चंद्र गुप्त एवं एमएलएसएम कालेज में डॉ शंभू कुमार ने तिरंगा फहराया. मारवाड़ी कालेज में प्रधानाचार्य प्रो. लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. अवसर पर डॉ अवधेश प्रसाद यादव, डॉ सीपी साहू, डॉ अरविंद झा, डॉ सुभाष कुमार सुमन आदि मौजूद थे. आठ बिहार बटालियन एनसीसी आफिस में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के बाद कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल डीके सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. सीएम साइंस कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने तिरंगा फहराया. कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल इतिहास का स्मरण मात्र नहीं है, बल्कि यह भविष्य निर्माण के गौरवशाली संकल्प का भी दिन है. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने झंडोत्तोलन किया. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज गोढ़ियार स्थित बघला गांव के प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. आइबीएम बेला में संस्थान के अध्यक्ष डॉ बीके मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया. छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. नेतृत्व बीके झा ने किया. इस अवसर पर डॉ बीके मिश्रा ने कहा कि हमें शहीदों को याद करते हुए सबल, सूखी एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए. मौके पर निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह मौजूद थे. अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से आयकर चौक पर अध्यक्ष विनय कुमार झा के नेतृत्व में तिरंगा को सलामी दी गयी. मौके पर पूर्व मुखिया चंदेश्वर सिंह, शैलेंद्र कुमार कश्यप, पवन कुमार चौधरी, रामनाथ पंजियार, रौशन कुमार झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

