Darbhanga News: दरभंगा. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के निर्देशन में जीविका दीदियों द्वारा तैयार किए 17 हजार तिरंगे जिले के सरकारी भवनों पर फहराए जायेंगे. इसे लेकर 17 हजार तिरंगों की आपूर्ति की गयी है. जानकारी के अनुसार डीपीएम जीविका डॉ ऋचा गार्गी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से शिल्पग्राम इकाई की सैकड़ों जीविका दीदी दिन-रात मेहनत कर तिरंगा झंडा तैयार की है. झंडे समय पर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाए जा चुके हैं. डीपीएम ने बताया कि यह पहल केवल झंडा निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और देशभक्ति की भावना को एक साथ आगे बढ़ाने का प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

