12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के लिए तीसरी नजर का बढ़ेगा दायरा

Darbhanga News:शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का दायरा और बढ़ेगा.

Darbhanga News: दरभंगा. शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का दायरा और बढ़ेगा. वर्तमान में यूनिपोल पर लगे 72 सीसीटीवी कैमरों के अलावा और 40 कैमरे लगाए जायेंगे. गत दो अगस्त को हुई नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है. पूर्व से सेवा दे रही एजेंसी को ही यह कार्य देने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण के मद्देनजर डीएम कौशल कुमार ने चिन्हित स्थलों की सूची निगम को भेजी थी. पार्षद नवीन सिन्हा ने सीसीटीवी कैमरे से अछूते स्थलों को शामिल की गई सूची का अवलोकन करने की बात बैठक में कही थी. पूर्व में कैमरा लगे स्थलों के सूची में नाम होने पर उसे हटाने और जरूरी नये मार्ग को शामिल करने का विचार दिया. सदन ने इस पर सहमति जतायी. उन्होंने कहा कि पूर्व में से सेवा दे रही एजेंसी को कार्य दिया जा सकता है. निगम का एक पैसा खर्च नहीं है. उसी दर पर यूनिपोल से लेकर कैमरा लगाने का खर्च संबंधित एजेंसी करेगा. सदन से सहर्ष इस प्रस्ताव पर हामी भर दी. मौके पर ही इस संबंध में बाजार प्रभारी राजा राम से चर्चा की गयी.

इन स्थानों पर कैमरा लगाने का प्रस्ताव

डीएम द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए चिन्हित स्थलों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. इससे कैमरों की संख्या 40 है. इसमें कैटेगरी ए में चट्टी गुमटी, पंडासराय गुमटी, सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर, जेल मोड काली मंदिर, खाजासराय गुमटी, गुमटी नंबर 22, दोनार गुमटी, भंडार चौक, गुमटी नंबर 24 अललपट्टी, बाघ मोड़, शिवधारा चौक, दिल्ली मोड़, महिंद्रा शो रुम, भीगो शिव मंदिर, होली क्रास स्कूल निकट, बाजितपुर महदौली तिराहा, शुभंकरपुर तिराहा, बाजार समिति चौक, नेशनल सिनेमा, किलाघाट चौक के नाम शामिल हैं. कैटेगरी बी में खानकाह चौक, डीएमसीएच इमरजेंसी चौक, खाजासराय ईदगाह, एसबीआइ मुख्य शाखा के समीप, विद्यापति चौक करबला, कादिराबाद चौक, हसनचक, शाहगंज मोड़, म्यूजियम गुमटी सब्जी मंडी मंदिर के निकट, राम चौक, शास्त्री चौक, गायत्री मंदिर, पूअर होम, रहमगंज चौक, मिलान चौक, बीएसएनएल तिराहा, गंगासागर मारवाड़ी कॉलेज, बेला दुर्गा मंदिर, क्रांति चौक, भोगेन्द्र झा चौक का नाम सूची में शामिल है.

आठ साल पहले शहर में लगा था कैमरा

करीब आठ वर्ष पूर्व एसएसपी कार्यालय स्तर से एजेंसी से एकरारनामा कर विभिन्न स्थलों पर कैमरे लगवाए गये थे. एक पत्र भेज होडिंग शुल्क निगम को एजेंसी द्वारा दिए जाने का पत्र एसएसपी ऑफिस से भेज निगम को सूचित किया गया था. कंट्रोल रुम नाका छह पर है. निगम स्तर से पांच कैमरे लगाए गए थे. वर्ष 2017 में जिला प्रशासन के अनुरोध पर वार्ड 30 के नीम चौक व वार्ड 31 के भीगो स्थित शिव मंदिर के निकट एमएड कॉम प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा कैमरा लगाया गया था.

पूर्व से यहां लगे हैं कैमरे

पूर्व में लगे कैमरों में लहेरियासराय टावर पर दो, कॉमर्शियल चौक पर दो , शर्मा डॉयग्नास्टिक पर दो, आरबी मेमोरियल के समीप दो, बेंता में दो, कर्पूरी चौक पर दो, पारस हॉस्पिटल के निकट दो, अललपट्टी में दो, मारुति शो रुम के पास दो, दोनार चौक पर एक, दोनार गुमटी पर एक, दोनार भारत पेट्रोल पंप पर एक, म्यूजियम गुमटी पर एक, रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक व दो पर एक-एक, विद्यापति चौक पर एक, जीएम रोड पर दो, आयकर चौक पर एक, विवि गेट पर दो, भंडार चौक पर एक, एफसीआई्इ गोदाम पर एक, बेला मोड़ पर एक, मिर्जापुर में एक, भगत सिंह चौक पर एक, दरभंगा टावर पर दो, सीएम साइंस कॉलेज के पास एक, कोतवाली थाना के पास एक, भटियारीसराय में दो, रहमगंज में दो, नाका छह पर दो, बेलवागंज में दो, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक पर दो, बाकरगंज में एक, लोहिया चौक पर दो, जेल गेट पर एक तथा विश्वकर्मा मंदिर के निकट दो कैमरे लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel