Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए लनामिवि की ओर से आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-2025) में शामिल होने के लिए आवेदनों की संख्या 50 हजार पार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार बीएड एवं शिक्षाशास्त्री प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 50522 छात्रों ने शुल्क सहित आवेदन किया है. हालांकि बीएड के लिए 75621 आवेदकों ने पंजीयन कराया है. इसमें 50454 का शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार हो चुका है. जबकि 20346 का आवेदन पूर्ण नहीं है तथा 4830 का आवेदन शुल्क जमा नहीं करने के कारण लंबित है. शिक्षाशास्त्री के लिए कुल 68 आवेदन शुल्क सहित जमा हुआ है. जबकि पंजीयन 245 ने कराया है. 165 का आवेदन अपूर्ण है तथा 12 का शुल्क जमा नहीं करने के कारण लंबित है. बताया जाता है कि आवेदन की रफ्तार पिछले वर्ष की तुलना में धीमी है. पिछले साल करीब दो लाख आवेदन मिला था. 04 से 22 अप्रैल यानी 19 दिनों में कुल 50522 यानी औसतन प्रतिदिन 2660 आवेदन मिला है. बिना विलंब शुल्क के आवेदन के लिए महज पांच दिन शेष रह गया है.
बिना विलंब शुल्क के आवेदन 27 अप्रैल तक
बता दें कि सीइटी के लिए आवेदन की प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू है. बिना विलंब शुल्क का 27 अप्रैल तक ही आवेदन लिया जाना है. 28 अप्रैल से दो मई तक 500 रुपये बिलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किया जाना है. आवेदन में त्रुटि सुधार तीन से छह मई तक होगा. प्रवेश पत्र 18 मई से जारी होगा. प्रवेश परीक्षा 28 मई को होगा तथा रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा.अनारक्षित कोटि के आवेदकों का परीक्षा शुल्क एक हजार रुपये
अनारक्षित कोटि के आवेदकों को प्रवेश परीक्षा का शुल्क एक हजार रुपये, ईडब्लूएस, बीसी, ईबीसी, महिला को 750 रुपये तथा एससी, एसटी को 500 रुपये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा करना होगा. दो वर्षीय बीएड के आवेदकों की न्यूनतम अर्हता 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक प्रतिष्ठा पास अथवा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान या गणित विशेषज्ञता के साथ बैचलर इन इंजीनियरिंग/ टैक्नोलॉजी वाले को 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्णता आवश्यक है. शिक्षाशास्त्री के आवेदकों को 50 प्रतिशत अंक के साथ संस्कृत या प्राच्य विषय से स्नातक पास होना अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

