Darbhanga News: दरभंगा. पश्चिमी जिला भाजपाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. आयकर चौक से दरभंगा टावर तक यह गयी. मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि तिरंगा देश का केवल राष्ट्रीय ध्वज नहीं है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और गौरव का प्रतीक है. यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प की याद दिलाता है. वहीं सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से इस दिवस की शुरूआत की गयी है. हम देश के बंटबारे का दर्द नहीं भूल सकते. मौके पर मंत्री हरि सहनी, विधायक मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, सुजित मल्लिक, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, सोनी पूर्वे, मुकुंद झा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

