Darbhanga News: मनीगाछी. स्थानीय पुलिस ने 19 अगस्त को नेहरा थाना क्षेत्र के धुसी निवासी छह वर्षीया बच्ची के साथ गलत हरकत करते धराये ल्यूट मिलेनियम इंग्लिश स्कूल, सकरी के बस चालक मो. अख्तर को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़ित बच्ची को थानाध्यक्ष राहुल कुमार 164 के बयान के लिए दंडाधिकारी के समक्ष ले गये. पीड़ित बच्ची की दादी ने नेहरा थाना में आवेदन देकर बस चालक पर पोती के साथ गलत हनकत करने का आरोप लगायी है. बता दें कि मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के सकरी वार्ड तीन निवासी मो. अख्तर स्कूल बस का चालक है. 19 अगस्त को नेहरा हाट चौक से धुसी सड़क के बीच बस को खड़ा कर बच्ची के साथ वह गलत हड़कत करते धराया था. 60 वर्षीय बस चालक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था. नेहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि 164 के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.बता दें कि मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के सकरी वार्ड तीन निवासी मो. अख्तर स्कूल बस का चालक है. 19 अगस्त को नेहरा हाट चौक से धुसी सड़क के बीच बस को खड़ा कर बच्ची के साथ वह गलत हड़कत करते धराया था. 60 वर्षीय बस चालक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था. नेहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि 164 के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

