Darbhanga News: दरभंगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी से चयनित महादलित टोले में झंडा तोलन की सभी तैयारी पूर्ण कर लेने को कहा. इसके लिए संबंधित स्थलों पर विकास मित्र और शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता भवन को कहा गया कि नेहरू स्टेडियम को समतल करें और जल जमाव तथा कीचड़ से मुक्त करना सुनिश्चित करें. कहा कि नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रगान की प्रस्तुति के लिए डीइओ को निर्देशित किया गया. कहा गया कि चयनित स्थलों पर छात्राओं के माध्यम से ससमय राष्ट्रगान गायन सुनिश्चित करेंगे. झंडे की सलामी एवं परेड के लिए कुल 09 प्लाटून निर्धारित है.
ध्वजारोहण कार्यक्रम का समय निर्धारित
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में सुबह 9.05 बजे, आयुक्त कार्यालय में प्रातः 9.45 बजे, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में प्रातः 10 बजे, समाहरणालय में 10.15 बजे, एसएसपी कार्यालय मे 10.25 बजे, डीडीसी कार्यालय में 10.35 बजे तिरंगा फहराया जायेगा. एसडीएम सदर कार्यालय में 10.45 बजे, पुलिस लाइन में 11 बजे एवं जिला परिषद कार्यालय परिसर में सुबह 11.15 बजे झंडोतोलन किया जाएगा.
महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया जाएगा माल्यार्पण
निगम क्षेत्र स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा. प्रतिमाओं की सफाई एवं साज-सज्जा का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया.
निकाली जायेगी प्रभात फेरी
15 अगस्त की सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी. प्रभात फेरी के लिये डीइओ को जिम्मेदारी दी गई. बताया गया कि मौसम अनुकूल रहा तो दोपहर 2.30 बजे फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम छह बजे से 8.30 बजे तक ऑडिटोरियम में होगा. इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र और छात्राओं को अपना आवेदन ऑडिटोरियम में जमा करना है.
मुख्य समारोह स्थल का डीएम एवं एसएसपी ने किया निरीक्षण
बैठक उपरांत डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण स्थल पर मौजूद कार्यपालक अभियंता भवन एवं नगर आयुक्त को मैदान की साफ सफाई कराने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता, उपनिदेशक जनसंपर्क सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

