Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से निर्बाध विमान सेवा परिचालन सुनिश्चित किये जाने का उपक्रम किया जा रहा है. नाइट लैंडिंग को लेकर बुधवार को सर्वे ऑफ इंडिया की दो सदस्यी टीम यहां पहुंची. टीम जमीन का निरीक्षण की. बताया गया है कि गुरुवार को टीम लाइट का निरीक्षण करेगी. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे टीम प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने पहुंची थी. करीब आधे घंटे तक वस्तुस्थिति का अवलोकन की. सदस्यों ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. विदित हो कि एयरपोर्ट पर कैट-टू लाइट नहीं होने से कम दृश्यता में विमानों का परिचालन बाधित हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

