Darbhanga News: बिरौल. लदहो गांव में रविवार को उस समय कोहराम मच गया, जब एंबुलेंस से गांव के बच्चे की लाश को गांव के चौक पर छोड़कर चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान मुकेश कुमार झा के 13 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार झा के रूप में हुई. वह गत तीन वर्षों से बहेड़ा थाना क्षेत्र के आशापुर स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था. बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे एंबुलेंस गांव पहुंचा. शव को चौक पर छोड़कर चालक सहित उसमें सवार लोग भागने लगे. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. एंबुलेंस चालक को पकड़कर बंधक बना लिया. पूछताछ में चालक ने बताया कि शव बेनीपुर के ही एक निजी अस्पताल से लाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बिरौल पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार झा ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा है कि छात्र की मौत हॉस्टल में हुई, इसके बावजूद परिजनों को बिना सूचना दिये शव को गांव में छोड़ दिया गया. बता दें कि मृतक के पिता मुकेश कुमार झा परदेस में रहकर मजदूरी कर अपने दोनों पुत्रों को पढ़ा रहे हैं. छोटे बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मां विभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. परिजन के ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

