Darbhanga News: बिरौल. महमुदा गांव में सोमवार को नदी में डूबे बुजुर्ग का शव मंगलवार की सुबह बरामद कर लिया गया. ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर परिजनों को शव सौंप दिया. मृतक की पहचान गांव के 62 वर्षीय मो. शकूर के रूप में हुई है. वह सोमवार को शौच करने के बाद पानी लेने नदी में उतरे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. रात में घटनास्थल पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया था. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. स्थानीय मुखिया विमल देवी ने बताया कि मो. शकूर घर पर परिवार के साथ रहते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

