Darbhanga News: सदर. इलाज के दौरान अस्पताल से फरार कैदी फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने उसे वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान हाजीपुर के जडुआ पोखर निवासी विजय चौधरी के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार विकास कुमार को हाल ही में मब्बी पुलिस ने एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए कादिराबाद स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में एक चौकीदार की तैनाती की गई थी. आरोपित सुरक्षा में तैनात चौकीदार को चकमा देते हुए अस्पताल से फरार हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और आरोपित की तलाश तेज कर दी गई थी. लगातार छापेमारी और निगरानी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि विकास हाजीपुर में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे दरभंगा लाया गया. अब पुलिस उससे फरारी और उसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है. मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

