12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: डबरा से किशोर का शव बरामद, हत्या की आशंका

Darbhanga News:नयागांव के बगरा चौर में शनिवार की सुबह एक डबरा से 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

Darbhanga News: केवटी. रैयाम थाना क्षेत्र के जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी में एक माह पूर्व छात्र जतिन गौतम की मौत का मामला शांत भी नहीं हो पाया है कि इस बीच नयागांव के बगरा चौर में शनिवार की सुबह एक डबरा से 12 वर्षीय किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बगरा चौर में सुबह गाय-बकरी चरा रहे लोगों को काफी दुर्गंध आ रही थी. दुर्गंध आने की ओर जाने पर लोगों ने पानी किनारे एक शव को उपलाते देखा. शव मिलने की खबर फैलते ही चौर में लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना मिलने पर रैयाम थानाध्यक्ष रोशन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. मृतक की पहचान नयागांव निवासी रामबली पासवान के 12 वर्षीय पुत्र राजन कुमार पासवान के रूप में हुई. घटना स्थल पर परिजनों सहित स्थानीय लोगों का विरोध का सामना भी पुलिस को करना पड़ा. परिजन डीएम, एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर सिटी एसपी अशोक कुमार भी वहां पहुंचे. काफी समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. बताया जाता है कि नयागांव निवासी रामबली पासवान का पुत्र राजन कुमार विगत 13 अगस्त से ही साइकिल से घर से निकला था, जो वापस नहीं लौटा. इसे लेकर मां सुनीता देवी ने गत 14 अगस्त को रैयाम थाना में मामला दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप था कि रैयाम पुलिस मामला दर्ज कर सो गयी. पुलिस के उदासीन रवैया के कारण इस तरह की घटना होती है. इधर सिटी एसपी के अलावा एसडीपीओ सदर-टू शुभेन्द्र कुमार सुमन, कमतौल सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार-टू, मधुबनी जिला के औंसी थाना की पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही. मृतक के परिजनों ने केवटी थाना क्षेत्र के बनबारी गांव के कुछ लोगों पर गला दबाकर हत्या कर देने के बाद शव को डबरा में फेंक देने की आशंका जाहिर की है. घटना स्थल से पुलिस ने साइकिल बरामद किया है. मालूम हो कि दस वर्ष पूर्व रामबली पासवान के बड़े पुत्र की मौत सर्पदंश से हुई थी. वहीं इकलौता चिराग का शव डबरा में मिलने से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की मां सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. सुनीता देवी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. सांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिप सदस्य मो. शमीउल्लाह खां उर्फ शमीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शोकाकुल परिवार से मिले. सांत्वना दी. इस संबंध में पूछे जाने पर रैयाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार-टू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने पर मामला का खुलासा हो पायेगा. प्रमाण पत्र वितरण के साथ प्रशिक्षण का हुआ समापन फोटो संख्या-57 परिचय-प्रशिक्षुओं को यंत्र का प्रयोगिक जानकारी देती ई. निधि. जाले. कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि यंत्र बैंक प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ. केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के समन्वयक, कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक ई. निधि कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान किसानों को खेती में हो रहे आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रयोग एवं देखभाल की जानकारी दी गयी. खेती में लगने वाले विभिन्न यंत्रों में प्राइमरी टिलेज यंत्र, सेकेंडरी ट्रिलेज यंत्र, बीज बुआई यंत्रों में सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रेज्ड बेड प्लांटर, मल्टी क्रॉप प्लांटर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, मेज डिबलर, सीडलिंड ट्रांसप्लांटर, ऑटोमैटिक पोटेटो प्लांटर, फसल कटाई यंत्रों में स्वचालित रीपर कम बाइंडर, मिनी हार्वेस्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, ब्रश कटर, हेय रैक आदि के प्रयोग व देखभाल की जानकारी दी गयी. युवा किसानों को लेजर लैंड लेवलर तकनीक द्वारा खेतों को समतल करने के लिए प्रेरित किया गया. प्रशिक्षण में 23 युवा किसानों ने हिस्सा लिया. मौके पर उद्यानिकी विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, गृह वैज्ञानिक डॉ पूजा कुमारी, प्रक्षेत्र डॉ चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel