Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में गुरुवार को राजस्व महाअभियान को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें सीओ नेहा कुमारी ने राजस्व महाअभियान को सफल बनाने की अपील की. कहा कि सरकार द्वारा जमीन में त्रुटि सुधार के लिए यह महाअभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोगों की जमीन संबंधित समस्याओं का निबटारा उनके दरवाजे पर ही हो सके. 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान के तहत गठित टीम प्रत्येक हल्का में घर-घर जायेगी. भूमि बंटवारा आपसी सहमति से होगा. आपसी सहमति के साथ हस्ताक्षर भी आवश्यक है. प्रत्येक पंचायत में शिविर लगायी जाएगी. इसके लिए तिथि घोषित कर दी गई है. अभियान के दौरान रैयतों के घर-घर जाकर प्रपत्र का वितरण किया जायेगा. सादे कागज पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनेंगे. मुखिया या सरपंच के हस्ताक्षर से पूर्वजों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शिविर में दस्तावेज के साथ जमा कर सकते हैं. वहीं आरओ मनोज कुमार ने अभियान की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष भोला राय, उपाध्यक्ष पप्पू चौधरी, मुखिया संघ के संरक्षण अहमद अली तमन्ने सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

