Darbhanga News: दरभंगा. स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के तहत शहर के 50 विद्यालयों के 100 शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कल चार मार्च से किलाघाट स्थित डायट में शुरू होगा. इसको लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी सह नगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृतिका वर्मा ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें सुबह 9.30 बजे तक प्रशिक्षण केंद्र पर योगदान का आदेश दिया है. प्रशिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय बसंतगंज के शिक्षक नैयर आजम फैज एवं मध्य विद्यालय सैदपुर के शिक्षक जगमोहन को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि बीआरपी धर्मेंद्र कुमार लाल एवं संजय कुमार श्रीवास्तव को प्रशिक्षण के सुचारू संचालन के लिए सहयोग का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है