Darbhanga News: बहादुरपुर. ओझौल पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के निकट करेंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में लोग ने उन्हें डीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुखिया रूपम सिन्हा ने बताया कि तारालाही निवासी जय प्रकाश यादव (54) की मौत करंट लगने से हो गयी. जय प्रकाश की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि जयप्रकाश प्रतिदिन की तरह लहेरियासराय से मजदूरी कर बुधवार की शाम घर लौट रहे थे, इसी दौरान ओझौल दुर्गा मंदिर के निकट ट्रांसफॉर्मर के पास वह पेशाव करने लगे. बारिश के बाद भूमि में नमी होने के कारण प्रवाहित करंट की चपेट में आ गये.स्थानीय लोग तुरंत डीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई राजकुमार यादव ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया है. कहा कि नमी के बावजूद ट्रांसफॉर्मर के पास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने राज्य सरकार व बिजली विभाग से उचित मुआवजा व परिवार के भरण-पोषण की व्यवस्था करने की मांग की है. बताया जाता है कि जयप्रकाश परिवार का इकलौता कमाने वाले थे. उन्हें तीन बेटी और एक बेटा है. इसमें दो बेटियों की शादी हो चुकी है. एक बेटा और एक बेटी की शादी नहीं हुई है. मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. बेंता थाना से जानकारी ली जा रही है. आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

