28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक आज

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कल शनिवार की सुबह 10 बजे से सिंडिकेट की बैठक होगी.

दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कल शनिवार की सुबह 10 बजे से सिंडिकेट की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय करेंगे. बताया जाता है कि विवि की ओर से लगभग 11 माह बाद सिंडिकेट की बैठक बुलाई गई है. इतने दिनों तक सभी कार्य प्रशासनिक आदेश से ही संचालित होता रहा है. चर्चा है कि आयोजित बैठक में दो सदस्य भाग नहीं लेंगे. इसमें कुलाधिपति द्वारा नामित एक सदस्य विधायक सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी तथा दूसरे राज्य सरकार द्वारा नामित प्रो. अजित कुमार चौधरी शामिल हैं. बताया जाता है कि मंत्री संजय सरावगी तो प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बैठक में भाग नहीं लेने वाले हैं. वहीं प्रो. चौधरी के भाग नहीं लेने का कारण सिंडिकेट सदस्यों के प्रति विवि की उपेक्षापूर्ण व्यवस्था को बताया जा रहा है. इस बावत पूछे जाने पर प्रो.चौधरी ने बताया कि विवि के लिये सिंडिकेट कोई मायने नहीं रखता. फिलहाल विवि को नियम परिनियम को ताक पर रख कर चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि 11 माह बाद कल शनिवार को सिंडिकेट की बैठक बुलाई गई है. कहा कि अगर विवि को अगले वित्तीय वर्ष का बजट पास कराने की अनिवार्यता नहीं होती, तो संभव है कि कल भी सिंडिकेट की बैठक नहीं बुलायी जाती. विवि ने सिंडिकेट सदस्यों से विचार विमर्श किये वगैर सीनेट के बैठक की तिथि भी प्रशासनिक आदेश से ही तय कर ली है. जब विश्वविद्यालय को सभी निर्णय प्रशासनिक आदेश से ही लेना है, तो फिर सिंडिकेट की बैठक में जाकर क्या करेंगे. कहा कि इसीलिए वे कल की बैठक में भाग नहीं लेंगे. बता दें कि इन दोनों के अलावा राज्य सरकार द्वारा नामित विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, डा दिलिप कुमार चौधरी, डा शंकुतला गुप्ता, रुदल राय सदस्य हैं. इनके अलावा अन्य सभी पदेन सदस्य हैं. इसमें प्रौक्टर, डीएसडब्ल्यू, दो-दो पीजी विभागाध्यक्ष व प्रधानाचार्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें