Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में ””””””””उत्प्रेरण, मार्गदर्शन, सम्मान एवं पुस्तक वितरण समारोह”””””””” हुआ. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता छात्रों के परिश्रम पर निर्भर करता है. शिक्षक प्रेरक एवं मार्गदर्शक होते हैं. यदि प्रतिभागी स्क्रीन टाइम कम कर समय-प्रबंधन करते हुए सिलेबस के अनुसार मूल पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करें, तो सफलता निश्चित मिलेगी. उन्होंने पांचवीं बार में सिविल सर्विस परीक्षा में टॉपर बनने वाली प्रतिभागी का उदाहरण देते हुए कहा कि एक-दो बार के प्रयास में सफल नहीं होने वाले छात्र घबरायें नहीं, बल्कि धैर्यपूर्वक पुनः प्रयास करें. प्रधानाचार्य ने केंद्र से विभिन्न परीक्षाओं में सफल छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए नव नामांकित प्रतिभागियों का स्वागत किया.
मोबाइल के अधिक प्रयोग नुकसानदेह
शाकम्भरी चंदन ने कहा कि छात्र सही दिशा में कठिन परिश्रम करें, देर-सवेर मेहनत सफलता दिलायेगी ही. अन्तरात्मा की आवाज को महसूस करते हुए पूरे आत्मविश्वास से ईमानदारीपूर्वक पढ़ाई करना सफलता को सुनिश्चित करता है. मोबाइल के अधिक प्रयोग को नुकसानदेह बताते हुए कहा कि छात्र असफलता से घबराएं नहीं, बल्कि उनसे विशेष सीख लें.कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं- डॉ चौरसिया
विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प तथा सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं है सफलता उन्हीं को मिलती है, जो लगातार शतप्रतिशत प्रयास करते हैं. दरभंगा अनुमंडल की कल्याण पदाधिकारी अंबिका रानी तथा बेनीपुर अनुमंडल के कल्याण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने भी विचार रखा. केंद्र निदेशक डॉ आलोक कुमार राय ने केंद्र के उद्देश्यों को रेखांकित किया. विभिन्न प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले को प्रशंसा पत्र दिया गया. एसएससी तथा बीपीएससी की पुस्तकें प्रदान की गई. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एसएस ठाकुर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

