Darbhanga News: बहेड़ी. थाना क्षेत्र के बघौनी गांव से सटे निकटवर्ती जिला समस्तीपुर के शिवाजीनार थाना क्षेत्र के परसा गांव की एक लड़की की बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा निवासी विनय कुमार सिंह की 19 वर्षीया पुत्री गुड़िया के रूप में हुई. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. स्थल पर सैकड़ों लोग पहुंच गये. बताया जाता है गुड़िया बघौनी चौक पर कोचिंग जा रही थी, इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. हत्या का आरोप परिजनों ने बहेड़ी के निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक पर लगाया है.
जानकारी मिलते ही बहेड़ी थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता व निकटवर्ती जिला समस्तीपुर के शिवाजीनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. छानबीन में जुट गयी. परिजनों का कहना था कि करीब तीन माह पूर्व ही शिवाजीनगर थाना पर मामले की जानकारी तत्कालीन थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह को दी गयी थी, परंतु उन्होंने ध्यान नहीं दिया. पूर्व थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, रोसड़ा थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों को काफी समझाया. लेकिन लोग अपराधी की गिरफ्तारी के बाद ही लाश पोस्टमार्टम में भेजने की बात पर अड़े रहे.
आक्रोशित लोगों ने बहेरी थाना के बघौनी गांव में बहेरी-सिंघिया पथ को भी जाम कर दिया. कुछ उपद्रवियों ने आरोपी शिक्षक नालंदा जिले के कुमोद कुमार के निजी विद्यालय में कार्यालय कक्ष तथा स्कूल बस में आग लगा दी. वर्ग कक्ष में भी तोड़फोड़ की. अग्निशामक गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. सूक्ष्मता से जांच की. हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है. वैसे पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. दोपहर दो बजे लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

