Darbhanga News: दरभंगा. रामबाग में खादी भंडार के निकट के तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक शुभंकरपुर बख्तौरगंज निवासी पप्पु राय का पुत्र शिवम कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार शिवम राज स्कूल में नवमीं कक्षा का छात्र था. साइकिल से स्कूल निकला था. इसी क्रम में वह रामबाग में साइकिल लगाकर स्नान करने लगा. बारिश के पानी से लबालब तालाब में वह डूब गया. मृतक दो भाई व दो बहन है. पार्षद राकेश पासवान ने बताया कि मृतक का पिता मजदूर है. विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार का कहना है कि अभी तक थाना को इस संबंध में जानकारी नहीं दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

