Darbhanga News: बेनीपुर. आशापुर स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में रविवार को 13 वर्षीय छात्र की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी. सूचना मिलते ही छात्र के परिजन विद्यालय में पहुंच गये. जमकर बवाल किया. परिजन विद्यालय संचालक पर लापरवाही के कारण बच्चे की मौत का आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार आशापुर स्थित न्यू शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल सह छात्रावास के छठी कक्षा के छात्र बिरौल थाने के लदहो निवासी मुकेश कुमार झा के पुत्र मोनू कुमार (13) तीन साल से छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार को विद्यालय में ही उसकी मौत हो गयी. विद्यालय संचालक संतोष झा ने बताया कि छात्रावास में रह रहे सभी छात्र कक्षा से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान मोनू का पांव बेंच में फंस गया. इस कारण वह गिरकर अचेत हो गया. अचेतावस्था में उसे बेनीपुर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना संचालक ने बच्चे के परिजन को दी. उसी एंबुलेंस से शव लदहो भेज दिया. इधर छात्र का शव लदहो पहुंचते ही परिजन उग्र हो उठे. एंबुलेंस व शव लेकर गये लोगों को घेर लिया. सूचना बिरौल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बिरौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. परिजन विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण मोनू की मौत करेंट लगने से होने का आरोप लगा रहे हैं. आरोप है कि इसकी सूचना समय पर न तो उन्हें और न ही स्थानीय पुलिस को दी गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विद्यालय में एक बच्चे की मौत की सूचना दी है. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तबतक स्कूल संचालक शव को छात्र के गांव भेज दिया था. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी को लगा दिया गया है. बच्चे के शव को बिरौल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

