Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के झगरूआ मोड़ के निकट सिमरी निवसी 28 वर्षीय अमना खातून हत्याकांड की जांच एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने शनिवार को की. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. मालूम हो कि शुक्रवार को गेहूं के खेत से गला रेता हुआ अमना का शव पुलिस ने बरामद किया था. देखने से पता चलता था कि गला काटकर किसी ने उसकी हत्या कर दी हो. परिजनों का कहना है कि आमना अपने चार साल के बच्चे को लेकर घर से सुबह 10 बजे दवा लेने निकली थी. घटना ने नया मोड़ तब ले लिया जब बच्चे के पांव का दूसरा जूता मृतका के शव के समीप से पड़ा मिला. मालूम हो कि अमना खातून का पति सूरत में रहकर मजदूरी करता है. मृतका की मायके भेजा थाना क्षेत्र के परवलपुर गांव है. घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि रात को ही बच्चा उसके दादा को सुपुर्द कर दिया गया. उस समय तक परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका नहीं व्यक्त की थी. जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है