Darbhanga News: बहेड़ी. बघौनी पंचायत भवन से परसा की ओर जाने वाली सड़क अवस्थित एंजिल हाइ स्कूल के निदेशक लहेरियासराय थाना के भीगो निवासी उमर अली खान ने स्कूल व बस में आगजनी व तोड़फोड़ कर लाखों का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गत 11 अगस्त को निजी कार्य से पटना गए थे. स्थानीय लोग व जमीन मालिक द्वारा सूचना मिली कि समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव की लड़की गुड़िया कुमारी की बघौनी चौक स्थित बीपीएससी कोचिंग पढ़ने जाने के क्रम में कोठिया गाछी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. लड़की की हत्या स्कूल के शिक्षक कुमुद कुमार द्वारा किये जाने की आशंका पर परसा व बघौनी के 30-40 लोग लाठी, डंडा, पेट्रोल लेकर स्कूल में घुस आये और आग लगा दी, जबकि कुमुद कुमार इस स्कूल से 27 मार्च को बिना बताये सभी सामान लेकर चले गये. उस दिन से अभीतक उसका कोई संपर्क स्कूल से नहीं रहा. उन्होंने आगजनी में पांच लकड़ी का आलमीरा, ऑफिस का टेबल-कुर्सी, दो गोदरेज का आलमीरा, क्लासरूम का बोर्ड, बेंच-डेस्क, पानी भरने वाला मोटर, लाइब्रेरी की दो हजार पुस्तकें, बच्चे का फॉर्म व परिसर में खड़ी बस पूर्णतः जलने व दो कंप्यूटर व फोटो स्टेट मशीन को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. उन्होंने घटना से संबंधित वीडियो भी प्रस्तुत करने की बात कही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

